हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि Moneytab personal loan कैसे मिलता है और इस लोन को लेने के लिए कोन – कोन सी योग्यताए होनी आवश्यक है और किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं !
दोस्तो हम इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि moneytab पर्सनल लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिलती हैं, उस लोन राशि पर आपको कितनी ब्याज दर देनी होती है और इस लोन को चुकाने के लिए आपको कितनी समय अवधि मिलती है !
अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगना नहीं चाहते और कहीं से पैसों की व्यवस्था नही हो रही है, तो आप moneytab की मदद से अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हो और बाद में पैसे वापस चुका देना है !
Moneytab personal loan
दोस्तो अब हम जानेंगे की moneytab पर्सनल लोन लेने पर आपको कितने लोगों से मिलती है ! Moneytab पर्सनल लोन लेने पर आपको 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है ! यह लोन राशि आपकी योग्यता और सिविल एसकोर के आधार पर होती है !
Moneytab personal loan highlights
ऋणदाता | moneytab |
लोन का नाम | moneytab persnol loan |
लोन राशि | 5 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | 13% से 20.03% प्रति वर्ष |
लोन चुकाने की समयावधि | 5 वर्ष तक |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
यह भी पढ़े – HDFC personal loan : एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ?
Moneytab loan interest rate
दोस्तो अब हम जानेंगे कि moneytab पर्सनल लोन लेने पर आपको कितनी ब्याज दर देनी होती है ! Moneytab पर्सनल लोन लेने पर आपको 13% से 24.03% प्रतिवर्ष तक की ब्याज दर देनी होती है !
Moneytab loan Documents
Moneytab पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पता प्रमाण
- सैलरी स्लिप
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
Moneytap loan eligibility
Moneytab पर्सनल लोन लेने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित पात्रता होने आवश्यक है –
- लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना आवश्यक है !
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक का सिविल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए !
- आवेदक की मासिक आय 13,500 रुपए या इससे अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक की सैलरी उसके अकाउंट में आनी चाहिए !
- आवेदक एक नौकरी पेशा व्यक्ति होना चाहिए !
Moneytab loan apply
अब हम जानेंगे कि moenytab पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं !
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से moneytab app डाउनलोड करना है या moneytab की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है !
- इसके बाद आपको यहां पर अपने मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करके रजिस्टर करना है !
- अब आपको लोन राशि और वर्ष सेलेक्ट करके आवेदन करना है !
- अब आपको अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी है , इसके बाद सबमिट कर देना है !
- अब moneytab की टीम आपकी प्रोफाइल देख कर आपको लोन दे सकती है !
- आपके लोन एप्लीकेशन अप्रूव होते ही लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
Moneytab पर्सनल लोन की विशेषताएं
Moneytab पर्सनल लोन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं –
- Moneytab पर्सनल लोन में आपको ₹5,00,000 तक की लोन राशि मिलती है !
- मनी टैब पर्सनल लोन में कागज कार्रवाई बहुत कम होती है !
- Moneytab पर्सनल लोन के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं !
- मनी टेप से पर्सनल लोन लेने पर आपको बैंकों के चक्कर नहीं काटने होते हैं !
- मनी टैब आपको नए-नए ऑफर्स देता रहता है !
Moneytab customer care number
कैप से लोन लेते समय आपको कोई दिक्कत हों या कोई जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
Customer care number – 1800 121 9050
Email – cardservices@rblbank.com
धन्यवाद,