Money view personal loan 2023

admin
Money view personal loan 2023

हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि Money view personal loan कैसे लिया जाता है और इस लोन में आपको कितने लोन राशि दी जाती हैं , कितनी ब्याज दर होती है और लोन चुकाने के लिए कितनी समय अवधि दी जाती है इस तरह की संपूर्ण जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल में देंगे !

दोस्तों अगर आप अभी पैसों की जरूरत है, और कोई आपका कोई रिश्तेदार आपकी सहायता नहीं कर रहा है या आप उनसे मांगना नहीं चाहते हो तो आप इस ऐप की मदद से अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं !

अगर आप कोई बिजनेस चालू करना चाहते हैं यार घर पर कोई पर्सनल कार्य के लिए आपको पैसों की जरूरत है वर आप बैंकों का चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं घर बैठे हैं money view loan app से पैसो की पूर्ति कर सकते हैं , और बाद में यह लोन वापस चुकाना होता है !

Money view personal loan

दोस्तों अब हम जानेंगे कि money view पर्सनल लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिलती है , तो money view personal loan लेने पर आपको 5,000 से 5 लाख रुपए तक की लोन राशि मिल सकती है यह लोन राशि आपके आवश्यकता और योग्यता के आधार पर दी जाती हैं बाद में इस लोन राशि से आप अपना कार्य पूर्ण करके वापस लोन चुकाना होता हैं !

Money view personal loan highlights

ऋणदाता money view app
लोन का नाम money view personal loan
लोन राशि 5 लाख रुपए तक
ब्याज दर 1.33% प्रति माह से शुरू
लोन चुकाने की समयावधि 5 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 2% से 8%
आवेदन प्रकार ऑनलाइन

यह भी पढ़े – Navi personal loan कैसे मिलेगा ? Navi instant personal loan 2023

Money view personal loan interest rate

दोस्तो अब हम जानेंगे money view personal loan लेने पर आपको कितनी ब्याज दर देनी होती है ! दोस्तों मनी व्यू पर्सनल लोन में आपको सालाना ब्याज दर की जगह मासिक ब्याज दर देनी होती है ! जो कि 1.33% प्रति माह से शुरू होती है !

Money view Personal loan documents

मनी व्यू पर्सनल लोन लेने पर आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Money view personal loan eligibility

यह पर्सनल लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित योग्यताओं के लिए पात्र होने आवश्यक हो –

  1. जो व्यक्ति मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है, उसकी आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है !
  2. आवेदक का सिविल स्कोर कम से कम 650 या इससे अधिक होना चाहिए !
  3. इसके लिए नोकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा दोनों आवेदन करने के लिए समर्थ है !

Money view personal loan apply

दोस्तो अब हम money view personal loan के लिए आवेदन की प्रक्रिया जानेंगे –

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से money view app को डाउनलोड करना है या money view की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है !
  2. इसके बाद आपको अपना नंबर और नाम दर्ज करना है अब आपको वहा पर रजिस्टर करना है !
  3. अब आपको लोन राशि और अपना लोन पसंद करने के बाद उसके लिए आवेदन करना है !
  4. इसके बाद आपको अपनी केवाईसी को कंप्लीट करना है मनीव्यू की टीम आपकी प्रोफाइल चेक करके प्रोफाइल के अनुसार लोन देगी !
  5. आपको लोन की मंजूरी मिलने के बाद लोन राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी !

Money view पर्सनल लोन की विशेषताएं

मनी व्यू पर्सनल लोन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं –

  1. मनी व्यू पर्सनल लोन आप घर बैठे ले सकते हैं और आपको समय भी बहुत कम लगता है !
  2. मनी व्यू पर्सनल लोन लेने में बहुत ही कम कागज कार्रवाई होती है !
  3. मनी व्यू पर्सनल लोन लेने पर आपके ₹5,00,000 तक की लोन राशि मिलती है !
  4. मनी व्यू पर्सनल लोन आपको लोन चुकाने के लिए 5 वर्ष तक का समय देता है !
  5. मनी व्यू पर्सनल लोन आपको नए – नए ऑफर्स देता रहता है !

Money view customer care number

मनी व्यू पर्सनल लोन लेने में आपको कोई दिक्कत यहां कोई जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए ईमेल और फोन नंबर से जान सकते हैं –

Customer care number – 080-4569-2002

E-mail – [email protected] / [email protected]

धन्यवाद,

1 Comment